अंबिकापुर,31 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. अमित असाटी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए। हल्दीराम की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर उनसे 11.25 लाख रुपये की ठगी की गई। इस मामले में उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
डॉ. अमित असाटी का शहर के चोपड़ापारा रिंग रोड काली मंदिर से लगा कॉम्प्लेक्स है। वे उसमें हल्दीराम की फे्रं चाइजी खोलना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने हल्दीराम की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लेकर दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने स्थल की फोटो व्हाट्सएप पर भेजने कहा। डॉक्टर ने जब फोटो भेजा तो उसने कहा कि फे्रेंचाइजी मिल जाएगी, लेकिन इसमें 50 हजार रुपए का खर्च आएगा। उसने कहा कि प्रक्रिया शुरु करने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 4 लाख 75 हजार तथा सिक्योरिटी मनी के 6 लाख 50 हजार रुपए जमा करने होंगे। कथित फे्रंचाइजी प्रतिनिधि के बताए खाते में 28 व 29 जनवरी को डॉक्टर ने 4.75 लाख और 6.50 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। इसके बाद उन्होंने अपने एक दोस्त से चर्चा की। इसके बाद संदेह के आधार पर उन्होंने खाते की जानकारी निकलवाई तो पता चला कि उक्त खाता बिहार के गया जिला निवासी एक व्यक्ति का सेविंग अकाउंट है। तब उन्हें पता चला कि वे ठगे जा चुके हैं। ठगी का शिकार हो चुके डॉक्टर ने मामले की जानकारी तत्काल बैंक को दी। इस पर इंडियन ओवरसीज बैंक ने उक्त खाते को होल्ड कर दिया। डॉ. अमित असाटी को बैंक की ओर से बताया गया कि उक्त खाते से 6.50 लाख रुपए निकाले जा चुके हैं। वहीं डॉक्टर की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने खाताधारक के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 तथा आईटी एक्ट की धारा 66 डी के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
