अंबिकापुर,31 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। मोटर व्हीकल एक्ट के कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी अनुसार 10 जनवरी को यातायात शाखा के सहायक उप निरीक्षक निशिकांत एक्का व अन्य पुलिसकर्मियों को मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई के लिए दरिमा चौक के पास ड्यूटी लगाई गई थी। कार्रवाई के दौरान बुलेट क्रामंक सीजी 15 सीएफ 2630 का चालक जो कि अपने वाहन में मॉडिफाइड सायलेंसर लगा रखा था। पुलिस ने रोक कर वाहन के कागजात, चालक का ड्रायविंग लायसेस एव माडिफाईड सायलेसर लगाने के सबंध में पूछताछ की। चलक द्वारा किसी भी प्रकार का वाहन का दस्तावेज पेश नहीं किया गया था। इस दौरान बुलेट चालक ने एक अन्य परिजन को मौके पर बुला लिया और दोनों व्यक्तियों द्वारा कार्रवाई कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज व धक्का-मुक्की कर बुलेट लेकर फरार हो गए थे। वहीं सहायक उप निरीक्षक निशिकांत एक्का ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस बुलेट चालक व उसके परिजन पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी शहर के नवागढ़ निवासी कृष्णा राम उम्र 45 वर्ष व रविलाल उम्र 32 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा धारा 132, 221, 296 व 3(5) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
