नई दिल्ली@ सीएम के घर पर रेडकरने पहुंच गई है पुलिस

Share

दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी का बड़ा दावा
नई दिल्ली,30 जनवरी 2025 (ए)।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास में छापेमारी की गई है। कपूरथला हाउस में तलाशी लिए जाने का दावा किया गया। उधर,चुनाव आयोग के सूत्रों ने इस तरह की किसी छापेमारी से इनकार किया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, दिल्ली पुलिस भगवंत मान जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है। भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं-वो नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं। वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख को जवाब देंगे!


Share

Check Also

हाजीपुर @ पोर्न वीडियो मामले में युवक हुआ गिरफ्तार

Share हाजीपुर ,19 अप्रैल 2025 (ए)। बिहार के हाजीपुर से लव जिहाद का एक हैरान …

Leave a Reply