नई दिल्ली@ महाकुंभ में मची भगदड़ में कई लोगों की मौत
Share
अखाड़ा मार्ग पर भीड़ बढ़ने की वजह से मेले में मची भगदड़ भीड़ बढ़ने से बैरिकेड टूटने के बाद भीड़ ने कई लोगों को कुचला नई दिल्ली,29 जनवरी 2025 (ए)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मंगलवार की देर रात हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि अखाड़ा मार्ग भगदड़ भीड़ बढ़ने की वजह से हुई। भीड़ बढ़ने के कारण बैरिकेड टूट गया। इस वजह से बैरिकेड के आसपास सोए हुए लोगों पर भीड़ चढ़ गई। ऐसे में करीब 90 लोग घायल हो गए। हादसे में मारे गए 30 लोगों में से 25 लोगों की पहचान हो गई है। डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि हादसे में 30 लोगों की मौत और 60 लोग घायल हुए हैं। राज्य सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के परिजनों के 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। कैसे हुआ हादसा? प्रशासन ने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त से पूर्व प्रातः एक बजे से 2 बजे के बीच मेला क्षेत्र में अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ का दबाव बना। भीड़ के दबाव के कारण दूसरी ओर के बैरीकेड्स टूट गए और लोग बैरीकेड्स लांघकर दूसरी तरफ आ गए और ब्रह्म मुहूर्त पर स्नान का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचलना शुरू कर दिया। कर्नाटक,असम के लोग भी शामिल डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि हादसे में मरने वाले 30 में 25 लोगों की पहचान हो गई है। मरने वालों में कर्नाटक, गुजरात से लेकर असम के लोग शामिल हैं। हालांकि, अभी भी कई लोग लापता है। कई लोगों को परिजन अपनों को तलाश रहे हैं। कई लोग अभी भी अस्पताल के बारे में पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि 36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। फिलहाल स्थिति सामान्य है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी महामंडलेश्वर, संतों, अखाड़ों से अनुरोध किया है कि वे कुछ देरी से पवित्र स्नान करें…अखाड़ों का अमृत स्नान सुरक्षित रूप से संपन्न हो गया है। महाकुंभ में ही और भगदड़ पर जिलों में अफसर अलर्ट हाइवे पर रोके गए श्रद्धालुओं के वाहन
यूपी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर रात में भगदड़ और वहां मौजूद करोडों की भीड़ से हालात फिर न बिगड़े इसको लेकर कई जिलों की सीमाओं पर श्रद्धालुओं के वाहनों को रोका जा रहा है। हाइवे पर मौजूद श्रद्धालुओं के वाहनों को कहीं लम्बे ठहराव के बाद जाने की अनुमति दी गई तो कहीं इजाजत ही नही मिली। मिर्जापुर, अमेठी, वाराणसी व इटावा जिले में पुलिस और प्रशासन की टीमें हाइवे पर डटी हैं। टोल प्लाजा पर एनाउंसमेंट किया जा रहा है। फिलहाल जाम में फंसे श्रद्धालुओं का हाल बेहाल है। इनसे कहा गया है कि महाकुंभ मेला प्रशासन की अनुमति के बाद ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी। सहजीपुर व रामगंज में सैकड़ों वाहन फंसे
अमेठीः दूसरे जिले से अमेठी आने वाली गाçड़यों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। अमेठी के रास्ते प्रयागराज की तरफ जाने वाली सैकड़ो गाçड़यां सहजीपुर और अयोध्या प्रयागराज हाइवे स्थित रामगंज में फंसी हुई है। दोनो जगहों पर स्थानीय पुलिस के अलावा पड़ोसी जिले की भी पुलिस तैनात है। अपर जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रयागराज की तरफ जाने वालों का मार्ग परिवर्तित किया गया है अन्य किसी प्रकार का आवागमन प्रभावित नहीं है। अफसर कर रहे यात्रा स्थगित करने की अपील मिर्ज¸ापुरः जनपद से लगने वाली प्रयागराज की सीमा पर सतर्कता और सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिले में 14 स्थान पर वाहनों को रोका जा रहा है। प्रयागराज की ओर जाने वाले जनपद की सीमा जिगना में विशेष बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका जा रहा है, ताकि प्रयागराज की तरफ भीड़ न बढ़ने पाएं, इसी प्रकार अन्य मार्गों पर भी नजर रखी जा रही है। प्रयागराज की ओर जाने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वह कुछ दिनों के लिए अपनी यात्रा को स्थगित कर दें ताकि भीड़ का दबाव कम हो सके और सुगमता पूर्वक स्नान ध्यान किया जा सके। रेलवे स्टेशन पर डीएम एसपी ने संभाला मोर्चा
इटावाः प्रयागराज जाने के लिए भारी संख्या में यात्री देर रात रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। कई ट्रेनों के दरवाजे अंदर से बंद मिले जिसकी वजह से यात्री ट्रेन के अंदर दाखिल नहीं हो सके। तो वहीं कई ऐसी ट्रेन थी जिनमे पैर रखने तक की जगह नहीं थी। जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार को हुई तो वह अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए जहां पर खुद मोर्चा संभाला। भीड़ प्रबंधन में अफसरों ने ताकत झोंकी वाराणसीःमंगलवार आधी रात के बाद से तड़के तक अफसर भारी फोर्स के साथ गंगाघाटों, दशाश्वमेध, गोदौलिया, बांसफाटक, चौक, ज्ञानवापी क्रासिंग और काशी विश्वनाथ धाम में तैनात रहे। पूरी रात अफसरों ने भीड़ प्रबंधन करने के साथ श्रद्धालुओं के साथ संवाद भी बनाए रखा। कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद सड़कों पर उतरकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।महाकुम्भ के दौरान काशी में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें शहर के कुछ हिस्सों में यातायात प्रतिबंध लगाया गया है और श्रद्धालुओं को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के लिए कहा गया है। महाकुंभ की घटना पर आया पीएम मोदी का पहला रिएक्शन,पोस्ट कर लिखी ये बात
मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ में सुबह-सुबह भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कम से कम 15 शवों को अस्पताल लाया गया है। मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान महाकुंभ का सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठान है और इसमें लगभग 10 करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की उम्मीद है।इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, प्रयागराज महाकुंभ में जो दुर्घटना हुई, वह अत्यंत दुखद है। जिन श्रद्धालुओं ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय प्रशासन पीडि़तों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है। इस संबंध में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बात की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं। राष्ट्रपति ने भी जताया दुख
उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है। मैं हताहत हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायल हुए सभी श्रद्धालु शीघ्र ही स्वस्थ हों। अफवाहों पर ना दें ध्यान-सीएम योगी
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, माँ गंगा के जिस घाट के आप समीप हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। संगम के सभी घाटों पर शांतिपूर्वक स्नान हो रहा है। किसी भी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़: 14 की मौत, 50 से अधिक घायल,सीएम योगी ने ली आपात बैठक प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मंगलवार देर रात भगदड़ मच गई, जिसमें 14 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना संगम तट पर करीब डेढ़ बजे घटी, जब अफवाह फैलने के कारण श्रद्धालुओं में अफरातफरी मच गई। भगदड़ के पीछे मुख्य कारण अफवाह बताया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु घबरा गए और भीड़ अनियंत्रित हो गई। अफरातफरी के दौरान कई महिलाएं गिर गईं और भगदड़ में कुचलने से उनकी मौत हो गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने एनएसजी कमांडो को तैनात किया और संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई। छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी की अपील
इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर कहा, महाकुंभ में घटित भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन और घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं घायल श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सीएम साय ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि संयम बनाए रखें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें। मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं, वहीं पुण्य स्नान करें। महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर उठे सवाल
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भगदड़ और अव्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं और संत समाज का प्रशासन पर पुनर्विश्वास बहाल करने के लिए महाकुंभ का प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए। व्हीआईपी मूवमेंट के चलते बनी भगदड़ की स्थिति
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर देर रात संगम नोज पर अचानक भगदड़ मच गई। हादसा संगम नोज पर 11 से 17 नंबर पोल के बीच हुआ, जहां भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए और कुछ अपने परिवारों से भी बिछड़ गए। भगदड़ में 10 लोगों की मौत की खबर है। महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अफवाह पर ध्यान न देने और संयम से काम लेने की बात कही है। वहीं, महाकुंभ हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पोस्ट कर कहा कि, ‘प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगहव्हीआईपी मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना जिम्मेदार है। भगदड़ से कई लोगों की मौत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ट्वीट
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज एक ट्वीट में कहा, महाकुंभ के दौरान, तीर्थराज संगम के तट पर हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर बेहद हृदय विदारक है। हमारी गहरी संवेदनाएं श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।उन्होंने आगे कहा, हमारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे पीडि़तों को संभव सहायता प्रदान करें। महाकुंभ में भगदड़ से मौतों पर भावुक हुए महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी सेना के हवाले करने की बात कही
महाकुंभ में हुई भगदड़ और उससे हुई मौतों पर पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा, हमने पहले ही सुझाव दिया था कि कुंभ की सुरक्षा सेना के हवाले की जाए, लेकिन हमारी बात को अनसुना कर दिया गया।