अंबिकापुर@गर्भवती नव विवाहिता की मिली लाश,जांच में जुटी पुलिस

Share


अंबिकापुर,29 जनवरी 2025(घटती-घटना)। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम जयपुर में बुधवार की सुबह खेत में गर्भवती नव विवाहिता की लाश मिली है। महिला कुछ दिनों से मायके में रह रही थी। सूचना पर दरिमा पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुचंकर मामले की जांच की।
जानकारी के अनुसार अनिला सिंह भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सकलपुर की रहने वाली थी। कुछ माह पूर्व ही इसकी शादी हुई थी। वह कुछ दिनों से अपने मायके दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम जयपुर में रह रही थी। बुधवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर खेत में उसकी लाश मिली है। बताया जा रहा है कि महिला गर्भवती थी। सूचना पर दरिमा पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। मामले में एएसपी अमोलक सिंह का कहना है कि घटना संदिग्ध है। मामले की जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गतपात्र परिवारों का बनेगा पक्का मकान

Share आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण की अंतिम तिथि30 अप्रैल संवाददाता –अम्बिकापुर,15 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। जिले …

Leave a Reply