बलौदाबाजार@ सेक्स चैट कर फंसे रिटायर्ड प्रोफेसर

Share

बलौदाबाजार,25 जनवरी 2025 (ए)। जिले में अंजान व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए रिटायर्ड प्रोफेसर को सेक्स चैट में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने वीडियो रिकॉर्ड कर बदनाम करने और कानूनी कार्रवाई में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम की उगाही कर ली। इस मामले में पीडि़त सेवानिवृत प्रोफेसर ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सेवानिवृत प्रोफेसर लोकनाथ ध्रुव ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसे अंजान नंबर से वीडियो कॉल आया, जिसमें उसे सेक्स चैट में फंसाया गया। कॉल रिकॉर्डिंग के जरिए आरोपी ने ब्लैकमेल कर 6.83 लाख रुपए वसूल लिए। पीçड़त रिटायर्ड प्रोफेसर ने लोगों से अपील की है कि इस तरह का कोई लिंक या काल आए तो उसका उपयोग न करें। सीधे पुलिस थाने में सूचना दें। .


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply