- पहली बार भाजपा में शामिल होने वाले पर भाजपा ने जताया भरोसा, एक बार फिर दैनिक घटती घटना की खबर पर लगी मोर पूर्व सरपंच बनी भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी
- भाजपा ने नगर पंचायत पटना के अध्यक्ष एवं पार्षद प्रत्याशियों की सूची की जारी
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर/पटना 25 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। भाजपा ने कोरिया जिले के प्रथम नगर पंचायत पटना चुनाव के लिए अध्यक्ष व 15 पार्षद पद के प्रत्याशियों के नाम की सूची जारी कर दी, जिसमें एक बार फिर पूर्व सरपंच को ही भाजपा ने पटना नगर पंचायत का अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया, जो पहले से ही तय था फिर भी लेट लतीफी के साथ नाम की घोषण हो गई, यह वही प्रत्याशी हैं जिन्होंने बीजेपी के प्रथम नगर अध्यक्ष बने के शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया था, भाजपा ने इस पर ही दोबारा दाव खेला है, और उन्हें उम्मीद है कि यह प्रत्याशी ही भाजपा को जिताकर पटना की प्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष बनेगी, इसके लिए भाजपा ने खूब जोर आजमाइश की खूब सर्वे कराया अब देखना यह है कि परिणाम क्या लाता है? वही उनके प्रत्याशी बनने को लेकर विरोध अंदर खाने में था जो शायद चुनाव के परिणाम को तय करेगा, वही जो अध्यक्ष पद का प्रत्याशी था उसे पार्षद प्रत्याशी एक नंबर वार्ड से घोषित कर दिया गया है, ताकि सोनी समाज के वोट को प्रभावित होने से बचाया जा सके, ऐसे में अब यह देखना है कि सोनी समाज अपना वोट पूरा भाजपा को देता है अध्यक्ष पद के लिए या फिर सोनी समाज से भाजपा के लिए प्रकाशित तय न होना उसे वोट पर कांग्रेस सेंध लगाई गई या फिर कोई अन्य उसे पर सेंध लगाएगा?
अंततः पूर्व सरपंच गायत्री सिंह पर ही भाजपा ने प्रत्याशी तय करके मोहर लगा दी,अब देखना यह है कि सरपंच के साथ अब वह अध्यक्ष पद पर जीत कर अपने जीत के क्रम को निरंतर रखती हैं या फिर विरोध का सामना उन्हें करना पड़ सकता है, विरोध को कितना अपने विपरीत कर सकते हैं यह भी देखना होगा, वैसे अभी से ही उनके घर के सामने लोगों का जमावड़ा लगा शुरू हो गया है जो उनके समर्थक है वह उनके घर पर बैठ रहे हैं और उन्हें जिताने की रणनीति तैयार कर रहे हैं, वही रूपरेखा भी तैयार हो रही है ऐसा माना जा रहा है कि उनके समर्थक उन्हें पूरा विश्वास दिलाया है कि वह जीत जाएंगे, अब यह तो उनका पुराना कार्यकाल ही तय करेगा कि उनकी जीत सुनिश्चित होती है या विरोध होने से हार का मुंह दिखाती है?
भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने नगर पंचायत पटना के लिए अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशी घोषित किया
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार नगर पंचयात चयन समिति, मंडल चयन समिति एवं जिला कोर कमेटी द्वारा सर्व सम्मति से पारित कर संभाग प्रभारी राजा पाण्डेय एवं संभागीय संयोजक गोमती साय के अनुमोदन पश्चात् भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी द्वारा नगर पंचायत पटना के अध्यक्ष पद हेतु भाजपा का अधिकृत प्रत्याशी गायत्री सिंह को घोषित किया गया है।
जो थे अध्यक्ष के दावेदार उन्हें एक नंबर से बनाया गया पार्षद प्रत्याशी
जिसके घर से अध्यक्ष पद के दावेदारी हो रही थी उसे व्यक्ति को अध्यक्ष प्रत्याशी से वंचित कर एक नंबर वार्ड से पार्षद प्रत्याशी चुना गया, अब दो-दो लोग इस पूरे 15 पार्षदों की सूची में उपाध्यक्ष पद के दावेदार माने जा रहे हैं, अब यह दोनों की जीत सुनिश्चित होती है या नहीं यह तो परिणाम तय करेगा, पर यदि दोनों में से कोई भी जीतता है तो उन्हें उपाध्यक्ष बनाने का पूरा प्रयास किया जाएगा, उपाध्यक्ष पद के जो प्रत्याशी हैं वह वार्ड नंबर 1 को वार्ड नंबर 6 से माने जा रहे हैं।
15 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी
इसी प्रकार वार्ड पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्र. 1 से शंकर प्रसाद सोनी, वार्ड क्र. 2 से अहिबरन सिंह, वार्ड क्र. 3 से निर्मला पोया, वार्ड क्र.4 राकेश सिंह, वार्ड क्र. 5 गीता पोया, वार्ड क्र. 6 से रविशंकर शर्मा, वार्ड क्र .7 से प्रमिला सिंह, वार्ड क्र. 8 से परस राम साहू, वार्ड क्र. 9 सतेन्द्र सोनी, वार्ड क्र. 10 से ज्योति देवांगन, वार्ड क्र. 11 से तरूण जायसवाल, वार्ड क्र. 12 से रेखा वर्मा, वार्ड क्र. 13 सुनील यादव, वार्ड क्र. 14 से पूनम वर्मा, वार्ड क्र. 15 ओमप्रकाश सिंह के नामों की अधिकृत घोषणा की गई।
पहली बार बीजेपी में शामिल होने वाले लोगों को बनाया गया प्रत्याशी
15 पार्षदों की सूची में चार नाम ऐसे हैं जो पहली बार बीजेपी में शामिल हुए और उन्हें पार्षद प्रत्याशी भाजपा ने बना दिया, कहा जाए तो भाजपा के पास पुराने कार्यकर्ता को पदाधिकारी नहीं थे जिस वजह से नए पर उन्हें दावा खेलना ज्यादा उचित समझा। जिन वार्डों के पार्षदों को प्रत्याशी चुना गया है उनमें से कुछ लोग कांग्रेस से आए हैं तो कुछ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समर्थक रह चुके हैं, चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने हर संभव झुकने का प्रयाश प्रत्याशी चुनने में किया है, साथ ही वसूलो से भी समझोता किया जो नहीं करने वाली पार्टी मानी जाती है।
बीजेपी के प्रत्याशी धन-बल से संपन्न
बीजेपी ने उन्ही प्रत्याशियों पर दाव लगाया है जो धनबल से संपन्न है जो आर्थिक रूप से कमजोर नहीं है, वह अपने पैसे के दम पर भी चुनाव लड़ सकते हैं, ऐसे संपन्न लोगों को ही उन्होंने अपना प्रत्याशी बनाया है यह एक नहीं पूरे 15 वार्ड के प्रत्याशियों को देखकर समझा जा सकता है, जिसमें कुछ पूर्व के ही वार्ड पंच है जो पार्षद प्रत्याशी हैं, बाकी गरीब तबके से प्रत्याशी बनाने से भाजपा ने परहेज किया है अब कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची का इंतजार हो रहा है अब वह किस प्रकार के लोगों को अपना प्रत्याशी चुनती है यह देखने वाली बात होगी।