रायपुर,24 जनवरी 2025 (ए)। प्रख्यात हिन्दू प्रवचनकर्ता और आध्यात्मिक गुरु बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर पहुंचकर कई बड़े बयान दिए हैं। उन्होंने अपने बयान, “हमारे आंगन में तुम्हारा क्या काम” को दोहराते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि धार्मिक स्थलों में समान मानदंड लागू होने चाहिए।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, “मक्का और मदीना में गैर-मुसलमानों की एंट्री 40 किमी पहले से ही प्रतिबंधित है। ऐसे में सवाल उठता है कि महाकुंभ या अन्य हिन्दू धार्मिक आयोजनों में उनकी एंट्री क्यों होनी चाहिए?” उन्होंने यह भी जोड़ा, “यदि कोई सम्मान से आता है, तो उसे पूरा सम्मान मिलेगा। लेकिन, कायदे में रहकर ही फायदे में रहा जा सकता है। आज का हिंदू जागरूक और संगठित हो चुका है।”
धर्मांतरण को हिंदुस्तान की सांस्कृतिक पहचान के लिए खतरनाक बताते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने इसे रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान छेड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “धर्मांतरण विदेशी फंडिंग और लालच के जरिये कराया जा रहा है। यह ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में एक सक्रिय नेटवर्क के रूप में काम कर रहा है।” धर्मांतरण रोकने के उद्देश्य से उन्होंने देशभर में ‘बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा मंडल’ बनाने का ऐलान किया। ये मंडल समाज में धार्मिक जागरूकता बढ़ाने और धर्मांतरण के खिलाफ एकजुटता को मजबूत करने का काम करेंगे।
Check Also
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,@ बाघिन से खौफजदा लोग..
Share कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी का किया ऐलानगौरेला-पेंड्रा-मरवाही,24 जनवरी …