शराब के नशे में हुआ था हंगामा!…
रायपुर,24 जनवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ के कवर्धा जिले में भोरमदेव के पास स्थित लग्जरी रिसोर्ट में आईपीएस अधिकारियों और रायपुर के एक रसूखदार बिजनेसमैन के बीच हुआ विवाद और झूमाझटकी का मामला अब गरमाने लगा है। गृह मंत्री का जिला होने की वजह से पुलिस मुख्यालय ने राजनांदगांव पुलिस रेंज के आईजी दीपक झा से जांच कर इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।पुलिस मुख्यालय के सीनियर आईपीएस ने बताया कि गृह मंत्री का जिला होने के साथ ही मामला आईपीएस अधिकारियों से जुड़ा है, इसलिए वास्तविकता को सामने लाने जांच जरूरी था। पीएचक्यू के अफसरों ने है कि ऐसी घटनाओं से पुलिस की छबि पर प्रभाव पड़¸ता है।
बताते हैं, पुलिस मुख्यालय का संदेश मिलने के बाद राजनांदगांव के आईजी दीपक झा ने रिसोर्ट हंगामे की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस मुख्यालय ने उनसे रिपोर्ट मांगी है कि क्या दोनों पक्ष्¸ा शराब के नशे में थे? आईपीएस और कारोबारी में विवाद किस बात को लेकर हुई? और अगर इस तरह की घटना हुई तो एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कराया गया? आरोपी पक्ष के खिलाफ बिना कोई कार्रवाई किए थाने से क्यों छोड़ दिया गया? कवर्धा एसपी की वहां उपस्थिति क्यों और कैसे थी?पता चला है, आईजी की जांच में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली है। जल्द ही वे पुलिस मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट भेज देंगे। इसके बाद पीएचक्यू तय करेगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाए।
Check Also
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,@ बाघिन से खौफजदा लोग..
Share कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी का किया ऐलानगौरेला-पेंड्रा-मरवाही,24 जनवरी …