तीन गेंद में तीन छक्कों से स्वास्थ्य मंत्री ने की शुरुआत,विजेता को 31000 हजार नगद और ट्राफी से नवाजा गया
खड़गवां,24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। विकासखंड खड़गवां में केपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 – 2025 का फाइनल मैच अंबिकापुर एवं खड़गवां महामाया कॉलेज के बीच खेला गया। यह फाइनल मैच 12, 12 ओवर का खेला गया जिसमें अंबिकापुर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया वही महामाया कॉलेज खड़गवां की टीम पहले बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 101 रन का लक्ष्य निर्धारित की जिसका पीछा करते हुए महज आठ ओवर में अंबिकापुर की टीम ने 102 रन बनाकर फाइनल का ट्राफी अपने नाम कर लिया। इस फायनल मैच में मैन ऑफ द मैच आकाश और मैन ऑफ द सीरीज मनीष को दिया गया। विजेता टीम अंबिकापुर को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31000 हजार नगद और ट्राफी वही उपविजेता को द्वितीय पुरस्कार 21000 नगद से नवाजा गया।
विदित हो कि केपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में छाीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने बैटिंग कर मैच का शुरुआत की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने तीन गेंद में तीन छक्का लगाया। टूर्नामेंट समापन अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने खेल को खेल भावना से खेलने के लिए सभी खिलाडि़यों बधाई दी और कहा कि आप सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। निश्चित रूप से आयोजन समिति बधाई की पात्र है जिसने यहां के लोगों के लिए इस खेल का आयोजन कराकर एक स्वच्छ मनोरंजन का साधन उपलध कराया है और आने वाले समय में यहां और बड़े प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही मैदान को बराबर कराकर और बेहतर बनाने का काम किया जाएगा तथा मैदान के चारों तरफ फ्लड लाइड से रोशन करेंगे ताकि बच्चे रात में भी ऐसे खेलों में भाग ले सके और लगातार खेलों का आयोजन हो सके। उक्त प्रतियोगिता के फाइनल मैच में धनंजय पांडे, धर्मपाल सिंह, विजय देवांगन, ईश्वर साहू, रामप्रताप, अदुल सहित भारी संख्या में दर्शक और ग्रामीण उपस्थित रहे।