अंबिकापुर,24 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। शादी कराने का प्रलोभन देकर सुनियोजित तरीके से 1 लाख 43 हजार रुपए धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
ग्राम टडा थाना सानौधा जिला सागर (मप्र) निवासी वीरेंद्र दुबे ने गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरा भाई मुकेश दुबे व उसके साथी रामनरेश तिवारी जवाहर ऊर्फ सोनू ऊर्फ हल्लू एवं राहुल जैन का विवाह नहीं हुआ है। और वे तीनों विवाह के लिए लडकी की तलाश कर रहे थे। जिसमें शाहिद खान और राशिद खान भी मिलकर तीनों के लिए लडकी की तलाश कर रहे थे। तभी शाहिद खान निवासी पथरिया का सम्पर्क बृज निवासी अम्बिकापुर से हुआ था। यह बताया कि अम्बिकापुर के पास उसका कुछ लड़कियों से संपर्क है जिनसे विवाह के लिए रिश्ता करा सकता है। तब बृज के कहने पर मेरा भाई एवं उसके साथ जवाहर, राहुल, रामनरेश, राशिद खान, शाहिद खान, सभी 19 जनवरी को अम्बिकापुर आये और यहां पर बृज से मिलकर उसके साथ ग्राम दरिमा गए थे। जहां पर बृज के द्वारा तीन लड़कियों को शादि के लिए दिखाया गया और उन लड़कियों के साथ में भी कुछ लोग थे। तब दोनों पक्ष का शादी का बातचीत तय होने पर मुकेश एवं उसके साथियों द्वारा बोला गया कि रिति रिवाज से शादी करा दिजिए तब बृज बोला कि आपलोगों के घर तरफ जाकर शादी कराएंगे और फिर बृज सभी को लेकर वापस जाने अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। रास्ते में लडकियों और उनके परिजनों के लिए 7 हजार 640 रुपए की खरीददारी करवाया और फिर वहां से सभी को लेकर रात लगभग 9 बजे अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा।
रुपए लेने के बाद भाग गए सभी
यहां वृज ने मुकेश व उसके दोस्तों से रुपए क मांग की। इनके द्वारा चार बार में फोन पे के माध्यम से 1 लाख 31 हजार दिया गया। इसके अलावा नकद 12 हजार रुपए दिया गया। कुल 1 लाख 43 हजार रुपए दिए थे। इसके बाद तीनों लड़कियों एवं उनके परिजनों को लेकर टे्रन से जाने के लिए तैयारी में थे। तभी मौका पाकर वृज वहां से तीनों लड़कियों व उसके परिजन के साथ फरार हो गया। सुनियोजित तरीके से शादी कराने का प्रलोभन देकर 1.43 लाख रुपए धोखाधड़ी करने के मामले में मुकेश के भाई वीरेन्द्र ने गांधीनगर थाना में वृज व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 318(4), 61(1) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही है।
Check Also
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही,@ बाघिन से खौफजदा लोग..
Share कलेक्टर ने प्रभावित क्षेत्र के स्कूलों और आंगनबाड़ी में छुट्टी का किया ऐलानगौरेला-पेंड्रा-मरवाही,24 जनवरी …