खड़गवां@चिरमिरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत उधनापुर में हसदेव नदी से बड़े पैमाने पर रेत का उत्खनन किया जा रहा है…

Share


-राजेन्द्र शर्मा-
खड़गवां,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। चिरमिरी वन परिक्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का कार्य धडल्ले से जारी है उधनापुर मे अवैध रेत का उतखनन वन परिक्षेत्र मे धडल्ले हो रहा है। और अवैध इमारती लकडि़यों की भी कटाई खुले आम हो रही है रहे और जंगलों से बड़े पैमाने पर अवैध रेत का परिवहन खुले आम करके सैकड़ो ट्रेक्टर रेत प्रतिदिन परिवहन किया जा रहा है। चिरमिरी रेंज के वन कर्मी एवं फॉरेस्ट ऑफिसर कमीशन खोरी में व्यस्त है जिससे चिरमिरी के जंगल नष्ट और उत्खनन बड़े जोरों पर हो रहा हैं। गौरतलब है कि खडगवा वन परिक्षेत्र से लगे ग्राम उधनापुर समेत आस पास चिरमिरी वन परिक्षेत्र के जंगलों में बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन रेत मिट्टी मुरूम खुदाई माफियाओं द्वारा खुले आम की जा रही है जिन पर वन विभाग के द्वारा इन माफियाओं पर कार्यवाही करने में हाथ पांव फूलने लगते है। स्थानीय ग्राम वासियों का मानना है कि वन अमला नाम भर का है किसी तरह से अवैध उत्खनन माफिया जंगलों में पहाड़ों के नीचे जेसीबी लगाकर खुले आम खुदाई करते है। और वन विभाग को मौखिक सूचना देने के बाद भी किसी तरह से कोई कार्यवाही नही की जाती हैं। इस तरह जिस रफतार से अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है आने वाले समय में पहाड़ जंगल पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा जिसका जिम्मेदार वन विभाग होगा। ऐसे में देखा जा सकता है जिनका काम वन सम्पदा की रक्षा करने का दायित्व दिया गया है वे खुद ही वन संम्पदा की अवैध खुदाई कराने में संलिप्त है। वन क्षेत्र में पदस्थ वन कर्मी नहीं उठाते है फोन और नहीं करते हैं वन क्षेत्र का भ्रमण जिससे खुले आम हो रहा है वन संपदा दोहन।


Share

Check Also

एमसीबी@नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Share एमसीबी,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन …

Leave a Reply