पटना@ यहां मुर्दों के सिर हो रहे गायब

Share

पटना,23 जनवरी 2025 (ए)। बिहार के भागलपुर के सन्हौला प्रखंड में कब्रिस्तान में कब्रों को खोदकर शवों का सिर गायब किए जाने के मामले सामने आने से सनसनी मच गई। ये घटना प्रखंड क्षेत्र के फाजीलपुर सकरामा पंचायत के अशरफ नगर गांव के उत्तर में स्थित बहियार के पास कब्रिस्तान की है। यहां पर कई कब्रें खोदी हुई मिली हैं। इन कब्रों के अंदर गाड़े गए शव के सिर गायब हैं, जिसके बाद लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। असरफनगर में तस्कर कब्र की इस कदर खुदाई करते हैं कि सिर्फ सिर तरफ का हिस्सा ही निकलता है। ग्रामीणो की मानें तो ऐसा कुकृत्य उस इलाके में पांचवी बार हो चुका है।


Share

Check Also

नईदिल्ली@ इन हस्तियों को पद्म विभूषण

Share नईदिल्ली,25 जनवरी 2025 (ए)। केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार …

Leave a Reply