अंबिकापुर@3 बच्चों के पिता के साथ लिव-इन में रह रही महिला की फांसी पर लटकी मिली लाश

Share

अंबिकापुर,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सानीबर्रा में एक महिला की लाश फांसी पर लटकी मिली है। वह तीन बच्चों की पिता के साथ लिव इन में रह रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुरुवार को पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया। प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। पुष्टि के लिए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सानीबर्रा के सुखरी भंडार निवासी सुमार साय गोंड़ शादीशुदा है तथा उसके 3 बच्चे हैं। इसी बीच उसका ग्राम लक्ष्मीपुर कठमुड़ा निवासी 23 वर्षीय युवती जानकी टेकाम से प्रेम संबंध स्थापित हो गया। इस पर वह जानकी टेकाम को नवंबर 2024 में अपने घर सुखरी भंडार ले आया। ऐसे में वह सुमार साय के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगी। इस बात को लेकर सुमार साय की पत्नी परमेश्वरी गोंड़ हर दिन दोनों से विवाद करती रहती थी।बुधवार की शाम गांव में छेरता पर्व मनाया जा रहा था। इसमें शामिल होने सुमार साय की पत्नी अपने तीनों बच्चों को सुलाकर शामिल होने चली गई थी। इधर घर पर सुमार साय व जानकी थे। जब वह रात 9.30 बजे घर लौटी तो जानकी का शव परछी में फांसी के फंदे पर लटकता मिला। उसके नाक से खून निकल रहा था, जबकि उसका पैर बेड पर टिका हुआ था। इसकी सूचना उदयपुर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर दल-बल के साथ गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची। युवती परछी में घर की कंडी के सहारे लटकी हुई थी। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया। पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा।


Share

Check Also

एमसीबी@नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Share एमसीबी,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन …

Leave a Reply