9एम इंडिया का क्या है खेल, नौकरशाह बने पार्टनर, पीएमओ तक पहुँची शिकायत
रायपुर,२२ जनवरी 2025 (ए)। प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का ढोल कोई भी सरकार कितना भी पीटे पर यथार्थ में वो कर पाना इनके बस की बात भी नही है।प्रदेश में छत्तीसगढ़ मेडिकल कार्पोरेशन लिमिटेड (सीजी एम एस सी)हमेशा दवा और उपकरण खरीदी को लेकर सुर्खियों में रहा है। पिछले कई सालों में यहां जमकर भ्रष्टाचार हुआ।या फिर यह भी कहा जा सकता है कि लूटपाट के लिए ही सीजीएमएससी को बनाया गया था।अब तक जो मामले खुलकर आ रहे है इससे तो यही प्रतीत हो रहा है।महालेखाकार ने भी अपनी ऑडिट में कई आपत्तियां उठाई हैं। कांग्रेस सरकार में हुई खरीदी की जांच तीन आईएएस की कमेटी कर रही है।
