अंबिकापुर,22 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। शहर के खरसिया नाका के पास बस से उतरकर पत्नी से बात कर रहा पति अचानक गिरकर बेसुध हो गया, आननफानन में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के ग्राम तेहर सिंहपुर, जिला शहडोल निवासी अरूण कुमार पटेल पिता हीरालाल पटेल 35 वर्ष का ससुराल सरगुजा जिला के दरिमा थाना अंतर्गत ग्राम जोहना में है। 17 जनवरी को वह अपने ससुराल आया था। 22 जनवरी को वह अपनी पत्नी के साथ बस से गृहग्राम तेहर सिंहपुर जाने के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि दोनों बस से खरसिया नाका के पास उतरे और आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच अरूण गिरकर बेहोश हो गया। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर मृतक के ससुराल पक्ष के लोग और स्वजन अंबिकापुर पहुंचे। युवक के मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल पाएगा।
