पुणे@ दीवार तोड़ते हुए कार पहली मंजिल से नीचे गिरी

Share

मंजर देख कांप उठे लोग
पुणे,22 जनवरी 2025(ए)।
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पहली मंजिल की पार्किंग में कार खड़ी कर रहे ड्राइवर ने गलती से रिवर्स गियर लगा दिया। जिससे कार पहली मंजिल की दीवार तोड़ते हुए नीचे गिर गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें हादसे की भयावहता देखी जा सकती है। पूरा मामला पुणे के विमाननगर इलाके के शुभा अपार्टमेंट का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक पहली मंजिल से एक कार नीचे गिर गई। कार पीछे की दीवार से सट कर खड़ी थी। इसी दौरान ड्राइवर ने गलती से फर्स्ट गियर की जगह रिवर्स गियर लगा दिया।
जिससे कार पीछे की दीवार को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। कार के नीचे गिरते ही आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply