निर्माणाधीन सड़कों का किया निरीक्षण,गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द पूर्ण किए जाने दिए निर्देश,स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्र,छात्रावास में देखी व्यवस्था
अंबिकापुर,22 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर विलास भोसकर बुधवार को प्रशासनिक अमले के साथ विकासखण्ड लुण्ड्रा क्षेत्र के दौरे पर निकले। उन्होंने यहां धान खरीदी केन्द्रों, निर्माणाधीन सड़कों, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री भोसकर ने सबसे पहले धान उपार्जन केंद्र बटवाही, उपार्जन केंद्र लुण्ड्रा, उपार्जन केंद्र बरगीडीह का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति प्रबन्धकों से खरीदी के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा धान खरीदी केंद्रों से धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने धान बेचने आए किसानों से धान बेचने और राशि के भुगतान पर फीडबैक लिया। उन्होंने इस दौरान सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर श्री भोसकर ने क्षेत्र लुण्ड्रा अंतर्गत विभिन्न निर्माणाधीन सड़कों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने करेसर से करिलधोवा कोरवापारा अमगांव लंबाई 1.280 किमी, मेन रोड मोहरा से धमनापारा लंबाई 1.275 किमी एवं गेरसा से चितालता लंबाई 2.375 किमी का निरीक्षण किया तथा जल्द से जल्द गुणवाापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने निर्देशित किया। इसके बाद कलेक्टर श्री भोसकर द्वारा प्राथमिक शाला महोरा, आंगनबाड़ी केंद्र महोरा, प्राथमिक शाला गेरसा का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवाा सहित शिक्षण सुविधाओं का जायजा लिया गया। इसके पश्चात श्री भोसकर आदिवासी बालक आश्रम कुदर पहुंचे, उन्होंने यहां बच्चों शयनकक्ष, शौचालय तथा आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।