अंबिकापुर,22 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। रक्तदान को महादान कहा जाता है, और इसी को सार्थक करते हुए छाीसगढ़ के सरगुजा जिले में सरगुजा औषधि विक्रेता संघ ने समाज को प्रेरित करने वाली पहल की है। संघ द्वारा 24 जनवरी 2025 को रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में जरूरतमंदों को रक्त की उपलधता सुनिश्चित करना है। इस शिविर में समाज के सभी वर्गों और औषधि विक्रेता समुदाय को रक्तदान के लिए आमंत्रित किया गया है। संघ का यह कदम न केवल स्थानीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता और मानवता के प्रति समर्पण का उदाहरण बन रहा है।
रक्तदान की बढ़ती आवश्यकता
भारत में हर साल लाखों लोगों को रक्त की आवश्यकता होती है। दुर्घटनाओं, सर्जरी, और गंभीर बीमारियों के दौरान समय पर रक्त न मिलने से कई अनमोल जिंदगियां खत्म हो जाती हैं। ऐसे में सरगुजा औषधि विक्रेता संघ का यह प्रयास अन्य संगठनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।
समाज को प्रेरित करने की अपील
संघ के अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा, रक्तदान से न केवल किसी का जीवन बचता है, बल्कि यह हमारे समाज को अधिक दयालु और सहयोगी बनाता है। हम पूरे देश से आग्रह करते हैं कि वे भी इस पहल को अपना समर्थन दें और रक्तदान के महत्व को समझें। इस अभियान का हिस्सा बनकर न केवल जरूरतमंदों की मदद करें, बल्कि समाज को यह संदेश दें कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
रक्तदान शिविर का कार्यक्रम
तिथि-24 जनवरी 2025
दिन-शुक्रवार
समय-सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक
स्थान-केमिस्ट भवन, अम्बिकापुर
