अंबिकापुर@कांग्रेस के कारण नगरीय निकाय में जनता रही विकास से वंचित,भाजपा करेगी जनता के सपनों को पूराःप्रबोध मिंज

Share


अंबिकापुर,22 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर आज संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में लुंड्रा विधायक एवं अंबिकापुर निगम के पूर्व महापौर प्रबोध मिंज ने भाजपा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया , जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी , जिला संवाद प्रमुख संतोष दास एवं सह संवाद प्रमुख रुपेश दुबे की उपस्थिति में प्रेसवार्ता को संबोधित किया।
प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छाीसगढ़ में होने जा रहे नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव मूलतः उस विश्वास को जनादेश में बदलने के लिए हैं, जो विश्वास हमने अपने पिछले एक वर्ष के कार्यकाल में हासिल किया है। हमने पिछले महीने ही “जनादेश परब” में विश्वास का एक वर्ष पूर्ण किया है। मिंज ने कहा कि हमने नगरीय निकाय और पंचायत दोनों का आमचुनाव एक साथ कराने का निर्णय लिया है। ऐसा कर हम यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के वन नेशन वन एलेक्शन की ओर एक निर्णायक कदम बढ़ा चुके हैं । आगे उन्होंने कहा कि इस वर्ष को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है। यह वर्ष प्रदेश निर्माता अटल जी का जन्म शतादी वर्ष भी है। निस्संदेह अटल निर्माण वर्ष में हमारी सरकार अधोसंरचना के क्षेत्र में अधिकाधिक कार्य करेगी और इसका सबसे बड़ा लाभ हमारे नगरीय निकायों को मिलेगा। श्री मिंज ने कहा कि भाजपा ने अपने मंत्र “हमने बनाया है, हम ही सँवारेंगे” के साथ राज्य में विकास का नया अध्याय लिखा है। केंद्र और राज्य, दोनों में भाजपा सरकार ने जो अद्भुत कार्य किए हैं, वह जनता के सामने हैं। हमने बीते एक साल में जो वादे किए, उन्हें पूरा कर यह साबित किया है कि भाजपा केवल बोलती नहीं, बल्कि करके दिखाती है। अब हम इस मंत्र को लेकर नगर पालिका, नगर निगम और जिला परिषद स्तर तक पहुंच रहे है, ताकि हर शहर, हर वार्ड, और हर गली, यहां तक कि हर घर में विकास की यह गूंज सुनाई दे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य छाीसगढ़ के हर नागरिक को स्वच्छ, सुंदर, और समृद्ध जीवन प्रदान करना है। कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन के विपरीत, भाजपा हर स्तर पर पारदर्शी और जवाबदेह शासन देने के लिए प्रतिबद्ध है। मिंज ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ नगर निगमों में प्रतिनिधि चुनने का अवसर नहीं है, बल्कि यह छाीसगढ़ के शहरों के भविष्य को सँवारने और हर नागरिक के लिए एक स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध कल सुनिश्चित करने का मौका है। कांग्रेस ने छाीसगढ़ की जनता को हमेशा निराश किया है। 2018 के विधानसभा चुनाव और 2019 के शहरी निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के बाद, कांग्रेस ने जनहित के वादों को पूरा करने के विपरीत भ्रष्टाचार और कुशासन का नया अध्याय लिखा। कांग्रेस के शासनकाल में विकास के कार्य ठप्प कर दिए गए। उन्होंने कहा कि छाीसगढ़ में पिछले पाँच वर्ष में शहरी क्षेत्रों में भी कांग्रेस का कजा था,और कांग्रेस के कार्यकाल में शहरों की हुई दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। खराब सीवेज व्यवस्था के कारण शहर गंदगी और जलभराव का शिकार हो गए हैं। मुहल्लों में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियाँ फैल रही थी। विकास के कार्य ठप्प पड़े हुए थे, हमने पिछले 13 महीनों में 7,300 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर शहरों के विकास में जान फूँकी है। मिशन अमृत अंतर्गत पांच शहरों में 865 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्वीकृत किए गए है। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 अंतर्गत अनुपचारित जल प्रबंधन हेतु एक लाख से कम जनसंख्या वाले 160 शहरों में 830 करोड़ की लागत से लगभग 200 सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना और 1000 कि.मी. से अधिक सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी।


Share

Check Also

सारंगढ़@अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्यों ने कलेक्टर संजय कन्नौजे से किया मुलाक़ात, स्थानीय समस्याओ पर किया विस्तृत चर्चा

Share सारंगढ़ 23 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले मे संजय कन्नौजे कलेक्टर के नए …

Leave a Reply