सूरजपुर@सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

Share


सूरजपुर,22 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरिया में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बृजलाल साहू, अग्रणी महाविद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य डॉ एच. एन. दुबे, भैयाथन महाविद्यालय के प्राचार्य श्री रंजीत सातपुते, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल, जिला परियोजना अधिकारी श्री रविन्द्र सिंहदेव, एनएसएस के जिला संगठक श्री चंद्रभूषण मिश्रा, डुमरिया उच्चतर विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती अंजू पैकरा अतिथियों के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अतिथियों ने मां सरस्वती व युवाओं के प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात् कार्यक्रम अधिकारी पूजांजलि भगत द्वारा शिविर प्रतिवेदन का पाठ कर शिविर के गतिविधियों से सभी को अवगत कराया गया। अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य तथा भैयाथन महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में सभी स्वयंसेविकाओं की प्रशंसा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल सूरजपुर द्वारा सभी स्वयंसेवकों को शिविर के सफलतापूर्वक समापन पर बधाई दिया गया तथा अपने अनुभव साझा किए। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती अंजू पैकरा द्वारा स्वयं सेविकाओं द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की गई तथा उपस्थित विद्यार्थियों को स्वयंसेविकाओं से सीखने हेतु प्रेरित किया गया।
सभी शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर शुभकामनाएं प्रदान की गई।अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन व धन्यवाद ज्ञापन किया गया। मंच संचालन साक्षी गुप्ता ने किया। महाविद्यालय से डॉ विनोद कुमार साहू ,पुनीत गुप्ता सहायक प्राध्यापक , रोहित कुमार सेठ सहायक प्राध्यापक, संगीता सिंह, वर्षा यादव,सुप्रिया सिंघल ,दिवाकर सेठी, सजीत खलखो,विद्यालय के व्याख्याता सत्य प्रकाश कुशवाहा,अनिरुद्ध शुक्ला तथा विद्यार्थियों के साथ साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायगढ़@ डेम में डूबने से डिप्टी कलेक्टर के बेटे की मौत

Share रायगढ़,22 जनवरी 2025(ए)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की शाम दोस्तों के साथ …

Leave a Reply