सूरजपुर@ओड़गी क्षेत्र में एक 17 वर्षीय बालक का रोका गया बाल-विवाह

Share


सूरजपुर,22 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रमेश साहू के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल के नेतृत्व में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड लाईन, पुलिस विभाग मुस्तैद है। विवाह के मौसम आते ही सभी विवाह पर नजर रखे हुए हैं।
वर्तमान प्रकरण में ग्रामीणों की सूचना पर की एक 18 वर्षीय बालक का बाल विवाह ओडगी के दुरस्त ग्राम में सम्पन्न हो रहा है। क्षेत्र के पर्यवेक्षक को लडके के घर जांच हेतु भेजा गया घर में लड़का नहीं मिला लेकिन परिजनों ने विवाह होने की बात को स्वीकार किया। समझाइश पर घर वाले विवाह रोकने और लडके उम्र कम होने पर ही विवाह करने की बात कही। जांच पर यह भी पता चला की बालक मात्र 17 वर्ष 04 माह का है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने उक्त प्रकरण पर नजर रखने के निर्देश दिये। रात्रि में पता चला की कामगज तो बना दिया गया है मगर अंदर ही अंदर बारात जाने और विवाह करने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, परियोजना अधिकारी श्री जागेश्वर साहू के नेतृत्व में संयुक्त टीम फिर गांव गई, जहाँ शिकायत को सही पाया गया है। परन्तु लड़की पक्ष बलरामपुर में बात करने पर पता चला की वहां बारात आने वाली है। लडकी का मण्डप लगा हुआ है और लड़की को हल्दी लगाया जा रहा है विवाह की सभी रश्म निभाई जा रही है।
बडी मुश्किल से बालक टीम के पास उपस्थित हुआ और पंचनामा तैयार कर बालक के विवाह सम्पन्न हो जाने के अंदेशा में बालक को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करने के लिए रेस्क्यू किया गया और उसे बाल कल्याण समिति सूरजपुर में प्रस्तुत किया गया जहां से बालक को बाल गृह भेज दिया गया है। बालक मात्र 17 वर्ष 04 माह का है जबकि बालिका 19 वर्ष 01 माह की है।
बाल विवाह रोकने में जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल परियोजना अधिकारी ओडगी श्री जगेश्वर साहू, पर्यवेक्षक ज्योजि राज, जिला बाल संरक्षण ईकाई से पवन धीवर चाईल्ड लाईन से जनार्दन यादव एवं सुश्री शीतल सिंह ग्राम सचिव शिवलाल राजवाडे पुलिस थाना ओडगी से रामाधीन श्याम प्रधान आरक्षक, बृजेश कुमार आरक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्याम पति उपस्थित थी।


Share

Check Also

अंबिकापुर@ नेशनल हयूमन राइट्स एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो,नई दिल्ली के द्वारा अम्बिकापुर सरगुजा में संभाग स्तरीय बैठक हुई आयोजित

Share -संवाददाता-अंबिकापुर,17 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। नेशनल हयूमन राइटस एंटी क्राइम एण्ड एंटी करप्शन ब्यूरो, नई …

Leave a Reply