सूरजपुर,@राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर का किया जा रहा है आयोजन

Share


सूरजपुर,21 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरिया में किया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन 15 जनवरी को महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बृजलाल साहू के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, समस्त स्वयं सेविकाएं ,विद्यालय के शिक्षकगण ,विद्यार्थी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। प्रत्येक दिवस पर इकाई द्वारा गांव में परियोजना कार्य के रूप में गांव की स्वच्छता हेतु, डिजिटल साक्षरता हेतु नुक्कड़ नाटक, नारा, श्रमदान आदि के द्वारा जागरूक किया जा रहा है।
इसी प्रकार बौद्धिक परिचर्चा सत्र में विभिन्न विभागों से अतिथियों का आगमन हो रहा है, जिसमें उनके द्वारा अपने विभागों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं, जिनका लाभ शिविरार्थियों के साथ साथ ग्रामीणजन भी ले रहे हैं। आज जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज कुमार जायसवाल जी बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा बाल संरक्षण अधिनियमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किए साथ ही शा. रेवती रमन मिश्र स्नात महाविद्यालय की डॉ रश्मि पांडेय सहायक प्राध्यापक(अर्थशास्त्र) और नवीन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बी. एल. साहू सर उपस्थित रहे एवं स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन किया गया। इस सत्र के दौरान शिविरार्थियों के साथ बड़ी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। सायंकाल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं द्वारा डिजिटल साक्षरता, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति, स्वच्छता आदि विषयों पर नाटक ,व्याख्यान आदि के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया।


Share

Check Also

जशपुर@ मजदूरी के पैसे से सीने पर बनवाया सीएम विष्णुदेव साय का टैटू

Share जशपुर,21 जनवरी 2025 (ए)। कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव के किसान रामलखन चौहान …

Leave a Reply