दोषी के लिए मृत्युदंड की मांग
नई दिल्ली,21 जनवरी 2025 (ए)। पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज के दुष्कर्म और हत्या मामले में दोषी संजय रॉय को सियालदह कोर्ट द्वारा सुनाई गई आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख किया है। महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने इस मामले में न्यायमूर्ति देबांगशु बसाक की खंडपीठ में अपील दायर की, जिसमें दोषी के लिए मृत्युदंड की मांग की गई। अदालत ने इस याचिका को स्वीकार कर लिया है।
Check Also
प्रयागराज@400 कर्मचारियों के बॉस,40 लाख सैलरी छोड़ महाकुंभ में
Share धूनी रमाए एमटेक बाबाप्रयागराज,21 जनवरी 2025(ए)। महाकुंभ में आए दिगंबर कृष्ण गिरि, जिन्हें एमटेक …