रायपुर@प्रर्दशन कर रहे बीएड सहायक शिक्षकों ने पुलिसकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप

Share

@ फाड़ दिए कपड़े किया बैड टच
@ फिर जोर जबर्दस्ती कर ठूंस दिए बस में’
रायपुर,20 जनवरी2025 (ए)।
समायोजन की मांग लेकर आंदोलन कर रहे बीएड सहायक शिक्षकों ने राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब के सामने प्रदर्शन किया। बताया जा इस दौरान सहायक शिक्षकों के परिजन भी मौजूद थे। वहीं, प्रदर्शनकारियों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस की टीम ने उन्हें मौके से हटाया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस दौरान उनके साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी है। इतना ही नहीं महिला प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके कपड़े फाड़े और बैड टच किया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात पुलिस की टीम ने प्रदर्शनकारी बीएड सहायक शिक्षकों को मौके से हटाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें बलपूर्वक बस में बैठाया। बताया जा रहा है कि प्रर्दशनकारियों को बस में बैठाने के दौरान कई लोगों को चोट भी आई है, जिसके बाद कई सहायक शिक्षकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों को लेकर सीएम साय का बड़ा बयान,
कहाःनौकरी बहाली को लेकर प्रक्रिया जारी है…


छत्तीसगढ़ में बर्खास्त बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम भी नहीं चाहते की उनकी नौकरी जाए, लेकिन जो भी होगा वह नियम और प्रक्रिया से होगा। सीएस की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है. उनकी सिफारिश के बाद सरकार निर्णय लेगा।


Share

Check Also

गरियाबंद@ सुरक्षा बलों ने महिला समेत 2 नक्सलियों को मार गिराया

Share भारी मात्रा में हथियार बरामदगरियाबंद,20 जनवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर स्थित कुल्हाड़ी घाट …

Leave a Reply