कोरबा,20 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। आपकी सुरक्षा,हमारी प्राथमिकता! कोरबा पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवं यातायात एवं क्राइम प्रभारी रविन्द्र कुमार मीना (भा.पु.से.) के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन एवं सड़क सुरक्षा के मद्देनजर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग, नशे की हालत में वाहन चलाने बिना हेलमेट/सीट बेल्ट के वाहन चलाने जैसी लापरवाहियों पर कार्रवाई की गई। साथ ही, सड़कों पर व्हाइट पेंट एवं रेडियम पट्टीकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। ताकि रात के समय वाहन चालकों को सड़क मार्ग बेहतर ढंग से दिख सके और दुर्घटनाओं की संभावना को कम किया जा सके।
1.नाबालिगों के वाहन चलाने पर कार्रवाई 7 मामलों में नाबालिग द्वार मोटर वाहन चलाने पर चालानी कारवाही की गई।
2.ओवरस्पीडिंग पर सख्ती:14 लोगो पर निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन करने वालों पर चालान किया गया। जनवरी माह मे अभी तक कुल 108 लोगो पर ओवरस्पीडिंग पर कारवाही हो चुकी हैं।
3.ड्रंक एंड ड्राइव पर कड़ा शिकंजा: शराब पीकर वाहन चलाने 10 लोगो पर 185 रूङ्क एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। अभी तक जनवरी माह मे कुल 78 185 एक्ट के तहत कारवाही हो चुकी है।
- सड़क सुरक्षा सुधार अभियान-व्हाइट पेंट एवं रेडियम पट्टीकरण- विशेष अभियान के तहत कोरबा पुलिस ने प्रमुख सड़कों पर सफेद पेंट और रेडियम पट्टीकरण किया जा रहा है जिससे सड़क किनारे एवं डिवाइडर्स रात में स्पष्ट दिखाई दें। इससे खासतौर पर हाईवे और अंधेरे क्षेत्रों में दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।
जनता से अपील-यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।