अंबिकापुर,20 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर के अधिष्ठाता डॉ. अविनाश मेश्राम, संयुक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. रमेश आर्या व सिविल सर्जन डॉ. जेके रेलवानी, जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता के संयुक्त प्रयास से ओपीडी में आने वाले उच्च जोखिम मरीजों का क्षय रोग की आरंभिक पहचान हेतु एक्स-रे नि:शुल्क किया जायेगा। उच्च जोखिम मरीजों में मरीज जिनकी आयु 60 वर्ष से ज्यादा है अथवा शुगर बिमारी से ग्रसित है के साथ-साथ तम्बाकु या अल्कोहल का सेवन करने बाले, पूर्व से क्षय रोग के मरीज, एचआईव्ही के मरीज, क्षय रोग के संपर्क में रहने वाले व कम रोगप्रतिरोधक क्षमता वाले मरीज का पूर्णत: नि:शुल्क एक्स-रे मेडिकल कॉलेज सबंधित चिकित्सालय में किया जाएगा। इसमें डिजिटल प्रणाली का उपयोग किया जाता है व एक्स-रे लेने में महज 30 सेकेण्ड से कम समय में मरीज का एक्स-रे ले लिया जाता है। एक्स-रे में न्यूनतम विकिरण उत्सर्जन होता है व शरीर पर परंपरागत एक्स-रे की तुलना में साईड इफेक्ट नहीं होता। सोमवार को कैंप में 102 लोगों का एक्स-रे किया गया। जिसमें अधिष्ठाता, संयुक्त संचालक व सिविल सर्जन ने भी अपना-अपना एक्स-रे कराया। निक्षय निरामया 100 दिवसीय जांच अभियान में उच्च जोखिम के संभावित क्षय रोगी की पहचान 24 मार्च तक नि:शुल्क की जावेगी। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि बल्लु शर्मा, आईसीएमआर की टीम, प्राजेक्ट रिसर्च साईटिस्ट, डॉ. कनक त्रिपाठी, अस्पताल सलाहकार स्वास्ति शुक्ला, एक्स-रे टेक्निशीयन अनुपा बेक, राजेश सिन्हा, वनवासी यादव, संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Check Also
एमसीबी@नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 हेतु मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण सम्पन्न
Share एमसीबी,23 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशन …