जशपुरनगर,@जशपुर में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए पालना केंद्र शुरू

Share


बच्चों को सुरक्षित वातावरण के साथ खेल गतिविधियों से उनका बौद्धिक विकास करना

जशपुरनगर,19 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले के जशपुर परियोजना के अंतर्गत नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए पालन केंद्र खोला गया है।उद्देश्य महिला बाल विकास विभाग के तहत बच्चों का पालन केन्द्र एक ऐसी संस्था होती है जो विशेष रूप से बच्चों के विकास, देखभाल और संरक्षण के लिए कार्य करती है। इन केन्द्रों का उद्देश्य बच्चों की शारीरिक, मानसिक, और भावनात्मक देखभाल करना है। यह केन्द्र विशेष रूप से उन बच्चों के लिए होते हैं जिनके माता-पिता या अभिभावक किसी कारणवश बच्चों की देखभाल नहीं कर पा रहे होते, या जिन्हें सामाजिक सुरक्षा की आवश्यकता होती है।
बाल देखभाल केन्द्र में बच्चों को सुरक्षित वातावरण में पालन-पोषण, शिक्षा और खेलकूद जैसी गतिविधियाँ प्रदान की जाती हैं, ताकि वे स्वस्थ और खुशहाल तरीके से बढ़ सकें। ये केन्द्र बच्चों के लिए एक संरक्षित स्थान होते हैं, जहां उनका शारीरिक और मानसिक विकास सुनिश्चित किया जाता है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply