- 11 दिनों तक चली प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया,खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए:बीएन झा
- 6 वर्षों से कटकोना में हो रहा है स्व. अंजनी मिश्रा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
-रवि सिंह-
बैकुण्ठपुर,19 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। कटकोना के खेल मैदान में आयोजित स्व. अंजनी मिश्रा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला शनिवार को पुसला एवं कटकोना क्रिकेट टीम के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पुसला क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों ने 12 ओवरों में 80 रन बनाकर 81 रनों का लक्ष्य कटकोना क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों को दिया, लक्ष्य का पीछा करते हुए पीच में उतरी कटकोना क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों ने अपना पूरा विकेट गवा दिया 74 रन पर और फाईनल मैच का खिताब को गवा दिया, वही इस खि़ताब पर पुसला ने 7 रन से जीत कर कज़ा कर लिया।
मुख्य अतिथि बीएन झा मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल बैकुन्ठपुर, अध्यक्षता कर रहे खान प्रबंधक 1/2 के हाथों विजेता टीम को 25 हजार रूपए नगद एवं शील्ड, उप विजेता टीम को 12500 रूपए नगद एवं शील्ड के साथ साथ सभी खिलाडि़यों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैन आंफ द मैच का पुरस्कार चंदू एवं मेन आफ द सिरीज विकास दस को प्रदान किया गया। कटकोना कालरी के खेल मैदान में पिछले 6 वर्षों से स्व. अंजनी मिश्रा प्रतियोगिता का आयोजन उनके बड़े भाई योगेन्द्र मिश्रा व कोल परिवार के सदस्यों किया जा रहा है, इस वर्ष प्रतियोगिता का शुभारंभ स्व. अंजनी मिश्रा के जन्म दिवस के दिन 8 जनवरी को हुआ। प्रतियोगिता 11 दिनों तक चली जिसमें स्थानिय एवं दूरस्थ स्थानों की 16 क्रिकेट टिमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला एसईसीएल बैकुन्ठपुर एरिया महाप्रबंधक बीएन झा के मुख्य आतिथ्य में एवं खान प्रबंधक 1/2 विजय कुमार राय कटकोना के अध्यक्षता में खेला गया, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रिय कार्मिक प्रबंधक जॉन डुंगडुंग, जीएम ऑपरेशन बैकुंठपुर क्षेत्र राजेंद्र कुमार, विधायक प्रतिनिधि रेवा यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता कुर्रे, बीडीसी सदस्य कटकोना शिवशंकर सिंह, सरपंच कटकोना बिरंची सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य संगीता सोनवानी, पूर्व सरपंच लक्ष्मण नायक, बैकुंठपुर क्षेत्र के संयुक्त सलाहकार समित के सदस्य हरी यादव, महेश यादव, धर्मेन्द्र सिंह, सतेन्द्र पाल सिंह, क्षेत्रीय कल्याण समिति सदस्य कौशलेंद्र त्रिपाठी, राम जी पांडेय, अशोक दुबे, राजेंद्र गुप्ता, सुनील विश्वकर्मा, क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य महेश कुमार, प्रवीण डहरिया, बलजिंदर सिंह, रमेश जायसवाल, राजेश शर्मा एवं कटकोना उप क्षेत्र के सभी श्रम संघ पदाधिकारी तथा सचिव अजय कुमार सिंह, समिति के साथी की गरिमामय उपस्थिति में समारोह सम्पन्न हुआ, स्वागत भाषण योगेन्द्र कुमार मिश्र ने दिया हरी यादव, रेवा यादव ने तथा मुख्य अतिथि बी.एन.झा ने सभा को संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक मुकेश गुप्ता ने किया।
खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है…
इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल बैकुन्ठपुर बीएन झा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है, जीत से खिलाडि़यों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए वहीं आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खेलाना चाहिए जिससे आपसी प्रेम भाव बढ़े।
आयोजन को सफल बनाने में इनका रहा योगदान
आयोजन समिति के योगेन्द्र मिश्रा, अजय सिंह, अशोक दुबे, शेषमणी पटेल, सुनिल विश्वकर्मा, प्रदीप सिंह, रमेश देवांगन, रविन्द्र ने समस्त अतिथियों का शाल, श्रीफल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। योगेन्द्र मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम छोटे भाई की याद में विगत 6 वर्षों से किया जा रहा है, मंच का सफल संचालन मुकेश गुप्ता ने किया, आए हुए समस्त अतिथियों का आभार योगेन्द्र मिश्रा ने किया। आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में अज्जु सेन, गोलू अग्रवाल, ओम प्रकाश सिंह, शनि, विकास, आलोक, सत्येन्द्र, भूपेन्द्र, अजय टेलर, हेमु, नागेश्वर, अभय सिंह, संदीप, मनोज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, कमलेश गुप्ता, जय प्रकाश साहू, उमेश कुर्रे, विक्की सावरे, भोले देवांगन, पवन यादव, पियुष यादव, आनंद राजवाड़े, संतोष आदि का सराहनिय योगदान रहा। आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिनेश शर्मा,दिनेस यादव, अभिषेक दुबे, नीतिन शर्मा, गोपाल यादव, देवेन्द्र जायसवाल, रूप चंद गुप्ता, दिनेश चक्रधारी, लालमन सिंह, राजेश अग्निहोत्री शामिल रहे।