एस जयशंकर से कहा… इन्साफ कीजिए…
कराची/नई दिल्ली¸,19 जनवरी2025 (ए)। सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने भारत सरकार से बड़ी अपील की है। गुलाम ने अपने चार बच्चों से मिलाने की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से न्याय की मांग की और अपने बच्चों से मिलने की अनुमति देने की गुहार लगाई है। सीमा हैदर, जो पाकिस्तान के सिंध के जकोबाबाद की निवासी हैं, मई 2023 में नेपाल के रास्ते भारत आईं थीं।
