अंबिकापुर,19 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। गांधीनगर थाना क्षेत्र के एमजी रोड स्थित एक स्कूटी शो रूम में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने निर्माणाधीन मकान के ऊपर चढकर शो रूम के अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। शो रूम संचालक ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर निवासी दीपक अग्रवाल एमजी रोड स्थित स्कूटी शो रूम का संचालक हैं। वह 17 जनवरी की रात करीब 8 बजे शो रूम बंदकर स्वयं व स्टाफ अपने-अपने घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह करीब 10 बजे शो रूम खोलकर अंदर घुसे तो सामान बिखरा पड़ा था। देखने पर पता चला की बगल में निर्माणाधीन मकान के ऊपर चढकर चोरों ने सीढ़ी से शो रूम में उतरकर वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने शो रूम में लगे 11 नग सीसीटीवी कैमरा, कैमरे का डीबीआर, कैमरे का 3 नग पीओई, एक नग टवी व अन्य सामान सहित दराज में रखे 2540 रुपए नकद पार कर दिया है। शो रूम संचालक ने पुलिस को बताया है कि इससे पूर्व 31 दिसंबर 2024 की रात को भी चोरों ने छत के रास्ते अंदर घुसकर एस्बेस्टर शीट को तोडकर दराज से 15 हजार रुपए नकद पार कर दिया था। दुकान संचालक दीपक अग्रवाल ने मामल की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Check Also
गरियाबंद@ सुरक्षा बलों ने महिला समेत 2 नक्सलियों को मार गिराया
Share भारी मात्रा में हथियार बरामदगरियाबंद,20 जनवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर स्थित कुल्हाड़ी घाट …