अंबिकापुर,19 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। एनएसयूआई ने रविवार को प्रदेश के विा एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ प्रदर्शन कर पूतला दहन किया है। शनिवार को सरगुजा प्रवास पर आए विा मंत्री से मिलकर कृषि एवं उद्यानिकी पास आउट छात्रों ने नौकरी व भर्ती निकालने की मांग की थी। इस पर विा मंत्री ने उन्हें उद्यानिकी सिखाने की बात कही थी। इससे बेरोजगार युवा नाराज हो गए थे और विरोध जताया था। वहीं रविवार को इसी घटना के विरोध में एनएसयूआई के के जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा अगर जल्द कृषि छात्रों के साथ न्याय नहीं हुआ और उनके विभाग में नौकरी के पद स्वीकृत नहीं किए गए तो छात्र और उग्र आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन में आलोक सिंह, रजनीश सिंह, नीतीश चौरसिया, धीरज गुप्ता, अविनाश ठाकुर, अभिषेक सोनी, दीपेश धर, अभिनव पाण्डेय, ज्ञान तिवारी, ऋषिकेश मिश्रा, गौतम गुप्ता, अतुल यादव, अवि गोस्वामी, ऋषभ जायसवाल, अंकित जायसवाल, प्रियांशु, राहुल सोनी, आयुष पाण्डेय, अभय दुबे, पंकज साहू, अभी साहू, सचिन, प्रिंस, सुखदेव, मनोज, धनंजय, शुभम, शकील, रोशन, अभिषेक, प्रीतम, आशुतोष, शुभम सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
