अंबिकापुर,@सडक हादसे में 15 वर्षीय नाबालिक की मौत,दूसरा युवक आईसीयू में भर्ती

Share


अंबिकापुर,19 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य नेशनल हाईवे 130 स्थित हंस डांड के समीप शनिवार की रात 8 बजे हुए सडक हादसे में 15 वर्षी नाबालिक बालक की मौत हो गई वह दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबित पीयूष दास पिता अमरेश दास 15 वर्ष अपने साथी शुभम विश्वकर्मा (रावण)18 वर्ष उदयपुर निवासी के साथ होंडा मोटरसाइकिल में सवार होकर उदयपुर से लखनपुर शराब भट्टी में दोस्तों की पार्टी करने के लिए शराब लेने निकले हुए थे। दोनों लोग मोटरसाइकिल से लखनपुर शराब भट्टी से एक बैग बियर और अन्य प्रकार का शराब भर कर उदयपुर जा रहे थे। वहीं 15 वर्षीय पियूष दास एक नग शराब की बोतल को अपने अंडरवियर गारमेंट्स में रखा हुआ। बाइक चालक ने तेज रफ्तार से उदयपुर की ओर जा रहे थे। एनएच 130 अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग पर हंसडांड सागौन नर्सरी के समीप से ऊबड़ खाबड़ सडक पर बाइक चलाने से बाइक का अनियंत्रित हो गया और बाइक के पीछे बैठा 15 वर्षी पियूष दास उछलकर सडक पर गिरा अंडरवियर में रखें शराब की बोतल टूट कर उसके गुप्तांग में घुसने से गंभीर चोट आई अत्यधिक खून के बहने से बेहोश हो गया मोटरसाइकिल चालक शुभम विश्वकर्मा को भी चोटे आई। दुर्घटना के बाद एन एच के दोनों तरफ जाम लग गया वहीं अंबिकापुर तरफ से आ रहे शुभम भदोरिया के द्वारा पहचान करने पर वाहनों को किनारे करवाया और बिलासपुर की ओर से आ रही इनोवा कार की सहायता से घायल युवको को तत्काल एसआरएस हॉस्पिटल अंबिकापुर उपचार हेतु ले जाया गया जहां डॉक्टर ने पीयूष दास को मृत घोषित कर दिया गया वही मोटरसाइकिल का मालिक मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया और मोटरसाइकिल चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिसका उपचार जारी है। मौके पर पहुंच कर पुलिस के द्वारा मुआयना कर पंचनामा पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि पीयूष दास का शव को उसके गृह ग्राम कुशू में अंतिम संस्कार जा रहा है। मृतक का पिता उदयपुर में टेलरिंग का काम करते हैं 15 वर्ष की नाबालिक बच्चे का मौत का गहरा सदमा उसके परिवार वालों को लगा है। अभी तक किसका मोटरसाइकिल से हादसा हुआ है और कहां के पार्टी के लिए शराब लेकर जा रहे थे इसका पता नहीं चल सका है । यह हादसा तेज रफ्तार वाहन चलाने शराब सेवन व सडक निर्माण कंपनी का लापरवाही हो सकता है।


Share

Check Also

जशपुर@ मजदूरी के पैसे से सीने पर बनवाया सीएम विष्णुदेव साय का टैटू

Share जशपुर,21 जनवरी 2025 (ए)। कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव के किसान रामलखन चौहान …

Leave a Reply