अंबिकापुर,19 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। गांजा तस्करी के मामले में कोतवाली पुलिस ने फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने 15 अगस्त 2024 को गांजा तस्करी के मामले में दिनेश पासवान उर्फ छोटन पिता निठोहर पासवान उम्र 30 वर्ष, प्रदीप पासवान उर्फ अलोक पिता मिश्री पासवान उम्र 20 वर्ष दोनो निवासी मचवन पोस्ट तियरा थाना शाहबगंज जिला चंदौली उारप्रदेश को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनक कजे से कुल 22 किलो गांजा जत किया था। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि चंदौली उारप्रदेश निवासी मोनू उर्फ प्रदीप यादव के कहने पर हमलोग गांजा ओडिशा से लेकर जा रहे थे। तब से प्रदीप यादव फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
Check Also
जशपुर@ मजदूरी के पैसे से सीने पर बनवाया सीएम विष्णुदेव साय का टैटू
Share जशपुर,21 जनवरी 2025 (ए)। कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव के किसान रामलखन चौहान …