जबरिया बसों में भरकर ले गई पुलिस
रायपुर,18 जनवरी 2025 (ए)। राजधानी रायपुर माना तूता में समायोजन की मांग की को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहीं 300 बीएड सहायक शिक्षकाएं शनिवार सुबह 6ः00 कड़कड़ाती ठंड में वित्त ओपी चौधरी के बंगले आ पहुंची।करीब तीन घंटे बाद भी अब तक वित्त मंत्री उनसे मिलने बंगले के बाहर नहीं आए हैं। तो वो गेट पर प्रदर्शन करने को बैठ गई। बाद में पुलिस ने सभी को जबरिया बसों में बैठाकर ले गई।
