अम्बिकापुर,@नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Share

अम्बिकापुर,18 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान मे आज दिनांक कों जिले मे आमनागरिकों कों साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों एवं स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के रिजनल जनरल मैनेजर श्री अबिनाश पानीग्राही,चीफ मैनेजर ऑपरेशन श्री पी.एन. सिंह, चीफ मैनेजर मेन ब्रांच अम्बिकापुर श्री शिरीष गिर की उपस्थिति मे जागरूकता रथ कों जिले मे जागरूकता उत्पन्न करने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जागरूकता की कमी से साइबर अपराध की घटनाये होती हैं, नागरिको मे जागरूकता उत्पन्न किये जाने के लिए लगातार समय समय पर साइबर जागरूकता का आयोजन किया जाता हैं, साइबर अपराध वर्तमान समय मे तेजी से बढ़ा हैं, नागरिकों मे जागरूकता के अभाव के कारण लगातार साइबर अपराध की घटनाये घट रही हैं,जिस सम्बन्ध मे लोगो कों निरंतर जागरूक किया जाना नितांत आवश्यक हैं, वर्तमान मे फर्जी ऑनलाइन डिलीवरी, पार्सल मे आपçाजनक सामान पकडे जाने का भय दिखाकर, सोशल मीडिया पर आपçाजनक पोस्ट कर सामाजिक प्रतिष्ठा कों ख़राब कर देने की धमकी देकर, डिजिटल अरेस्ट के मामले, सैक्स्टॉर्शन, एटीएम फ्रॉड, नशे के झूठे मामलो मे गिरफ़्तारी का भय दिखाकर ठगी एवं दुर्घटना की जानकारी देकर ठगी कारित करते हुए एक निर्धारित रकम की मांग की जाती हैं, कई पीडि़तों से लाखो रुपये की ठगी कर ली जाती हैं, साइबर ठगी के मामलो मे त्वरित रिपोर्ट महत्वपूर्ण हैं, ऐसी घटनाओ की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु 1930 नंबर पर कॉल करें या नजदीकी पुलिस थाना या साइबर सेल मे अपनी रिपोर्ट दर्ज कराये, जिससे प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही कर आमनागरिकों कों त्वरित सहायता उपलध कराई जा सकती हैं।
जागरूकता रथ गाँधी चौक, घड़ी चौक, बस स्टैंड सहित एस.बी.आई. सिटी ब्रांच के समक्ष लोगो कों नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर घटनाओ के प्रति जागरूक करेगी, कार्यक्रम मे साइबर सेल के अधिकारी कर्मचारी भी नागरिकों कों साइबर सुरक्षा के प्रति सतर्क करेंगे, कार्यक्रम के दौरान रिजनल जनरल मैनेजर श्री अबिनाश पानीग्राही,चीफ मैनेजर ऑपरेशन श्री पी. एन. सिंह, चीफ मैनेजर मेन ब्रांच अम्बिकापुर श्री शिरीष गिर, आरक्षक अनुज जायसवाल, जितेश साहू, बीरेंद्र पैकरा सहित अन्य सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply