अंबिकापुर@इंजीनियरिंग कॉलेज को मिला एनडीएलआई आवार्ड

Share

अंबिकापुर,18 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। शासकीय संस्था विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर को एनडीएलआई क्लब ऑर्फ एक्सीलेंस अवार्ड 2024 के लिए चयनित किया गया है।
यह पुरस्कार 24 जनवरी को बिलासपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय गुरु घासी दास में प्राप्त होगा। संस्था की और से यह पुरस्कार मनोज देवांगन सहायक प्राध्यापक ग्रहण करेंगे। नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी अवार्ड डिजिटल तकनीक और इंटरनेट कनेक्टिविटी के आगमन के साथ, पुस्तकालय परिदृश्य और भौतिक सामग्री को एक साथ मिलाकर डिजिटल लाइब्रेरी बनाए जाने के फलस्वरूप वीईसी अंबिकापुर को प्रदान किया गया है। इस उपलçध पर संस्था प्राचार्य डॉ. राम नारायण खरे ने सभी फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्रों को बधाई दी है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply