अंबिकापुर,@अवैध विदेशी मदिरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Share


अंबिकापुर,18 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। जिला आबकारी विभाग की टीम ने अवैध विदेशी मदिरा (उारप्रदेश लेबल) के परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी शिला बड़ा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुधीर पाण्डेय 40 वर्ष आत्मज दीनदयाल पाण्डेय अवैध रूप से विदेशी मदिरा की घर पहुंच सेवा कर रहा है। आरोपी ग्राहकों से मोबाइल के माध्यम से संपर्क कर ऑर्डर लेता था। सूचना की पुष्टि होने पर टीम ने रिंग रोड गंगापुर में ग्राहक बनकर आरोपी से संपर्क किया। आरोपी को हिरो मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया, जिसमें एक बोतल विदेशी मदिरा बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने अपने किराए के मकान में अधिक मात्रा में मदिरा होने की बात स्वीकार की। मकान की तलाशी में 16.230 लीटर अवैध विदेशी मदिरा, जिसमें 6 बोतल आर.एम. वैरल स्लेमर, 1 बोतल 100 पाइपर, 6 बोतल ओल्ड मंक रम और 11 रम के पाव शामिल थे, बरामद किए गए।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) और 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता, सौरभ साहू, आकाश साहू और मुख्य आरक्षक द्वारिका गुप्ता, गंभीर साय, जन्मेजय दुबे, मथुरा पटेल, रमेशचंद गुप्ता, अयोध्या प्रसाद, पुना लाल जायसवाल, एजाज खान, चंद्रिका पटेल और प्रेम शंकर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Share

Check Also

गरियाबंद@ सुरक्षा बलों ने महिला समेत 2 नक्सलियों को मार गिराया

Share भारी मात्रा में हथियार बरामदगरियाबंद,20 जनवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर स्थित कुल्हाड़ी घाट …

Leave a Reply