अंबिकापुर,18 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। हथियारों के साथ बाहुबल का काम करने रोहतक से आए बदमाशों ने आतंक दिखाना शुरू कर दिया था। सीतापुर थाना क्षेत्र से बाइक लूटने से पूर्व बदमाशों ने अंबिकापुर के बार्बल व्यवसायी से 16 दिसंबर 2024 को 78 हजार व 17 जनवरी को 10 लाख रुपए असली व नकली पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर ले लिए थे। उस समय व्यवसायी ने डर से रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी। बाइक लूट के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर 5 आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया था। इसके बाद 2 जनवरी को इसी गिरोह के चार अन्य सदस्यों ने अपने जेल में बंद साथियों को छुड़ाने के लिए उसी व्यवसायी से और 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। व्यवसायी की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया था। व्यवसायी ने पूर्व में जेल में बंद आरोपियों पर 10 लाख 78 हजार रुपए लेने की शिकायत पुलिस से की थी।
व्यवसायी की शिकयत की पुष्टी के लिए गांधीनगर पुलिस ने 16 दिसंबर 2024 को घटना को अंजाम देने वाले व जेल में बंद वजय लोहार उर्फ शिवा निवास, अभिषेक सिन्धु, अजमेर खान, सागर उर्फ पहलवान, अमित कुमार सभी निवासी जिला रोहतक हरियाणा को रिपामंड पर लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने व्यवसायी को डराधमका कर रुपए लेने की बात स्वीकार की। इस दौरान बदमाशों ने असली व नकली पिस्टल का उपयोग किया था। जिसे लुचकी घाट में छुपाकर रखना बताया। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर पिस्तौल व डमी पिस्तौल, नग जिंदा कारतुस, दो नग एयर गन जत किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट जोडकर पुनः जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, साइबर सेल प्रभारी सी पी तिवारी एवं टीम स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक अतुल सिंह, बृजेश राय, अमित विश्वकर्मा, सत्येंद्र दुबे, आनंद गुप्ता, संजीव चौबे, राहुल सिंह, सैनिक अनिल साहू सक्रिय रहे।
Check Also
जशपुर@ मजदूरी के पैसे से सीने पर बनवाया सीएम विष्णुदेव साय का टैटू
Share जशपुर,21 जनवरी 2025 (ए)। कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर गांव के किसान रामलखन चौहान …