गोलीबारी में एक गॉर्ड की हुई मौत, दो अन्य हुए घायल
लुटेरों ने रायपुर का टिकट कटाया, मगर पकड़ड़े जाने के डर से फायरिंग की और भाग निकले, खोजबीन में जुटी पुलिस
हैदराबाद,17 जनवरी 2025 (ए)। कर्नाटक के बीदर में बदमाशों ने कैश वैन से 93 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरों ने फायरिंग भी की, जिसमें एक गार्ड की मौत हो गई और एक अन्य शख्स घायल हो गया। बाद में इन्हीं लुटेरों ने हैदराबाद में भी फायरिंग की है। जानकारी के मुताबिक, बीदर में हत्या कर कैश वैन लूटने के बाद लुटेरे सीधा हैदराबाद पहुंचे थे। यहां एक निजी ट्रैवल्स कंपनी के जरिए बदमाशों ने छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए टिकट लिया। यहां चेकिंग के दौरान शक होने पर कर्मचारियों ने सामान की तलाशी लेनी चाही तब लुटेरों ने फायरिंग कर दी और यहां से निकल भागे। इस घटना में बस ट्रेवल्स का मैनेजर घायल हो गया है।
