अमेठी,16 जनवरी 2025 (ए)। महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 पर पौष पूर्णिमा से शुरू होकर 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन तक चलेगा. इस दौरान देश भर के कई बाबा चर्चा में है। कुम्भ में कई बाबा सुçर्ख़यों में है कोई ई रिक्शा बाबा, कोई आई आई टीयन वाले बाबा, और कोई रुद्राक्ष वाले बाबा के नाम से मशहूर है। आज हम आपको मौनी महाराज के बारे में बताएँगे। उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित परमहंस आश्रम के मौनी महाराज, जिन्हें रुद्राक्ष वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है, ने अब तक 56 बार जल और भू समाधि ली है। यह सुनकर चौंकाने वाली बात यह है कि इतने बार समाधि लेने के बावजूद वह जीवित और स्वस्थ हैं, जो उनकी साधना और मानसिक शक्ति को लेकर कई सवाल खड़े करता है।
