तमिलनाडु,16 जनवरी 2025 (ए)। चंद्रबाबू नायडू ने दो से अधिक बच्चों वाले परिवारों को स्थानीय चुनाव लड़ने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में ऐसा प्रस्ताव पेश किया है, जिसमें केवल उन लोगों को स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने की अनुमति देने की बात कही गई है, जिनके दो से अधिक बच्चे हैं।
अपने पैतृक गांव नरवरिपल्ली में संक्रांति उत्सव के दौरान नायडू ने राज्य में घटती प्रजनन दर से निपटने के लिए यह विचार साझा किया। नायडू का यह बयान उस समय आया है जब राज्य सरकार ने तीन दशक पुराने उस कानून को निरस्त कर दिया है,
