अंबिकापुर,16 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर में चूल्हा जलाकर आग ताप रहा अधेड़ बजरू एक्का 50 वर्ष झपकी लगने से आग में गिर गया। कपड़े में आग पकड़ लेने के कारण उसे बचाव का मौका नहीं मिल पाया और वह बुरी तरह से झुलस गया था। अधेड़ के चिल्लाने की आवाज सुनकर स्वजन पहुंचे और किसी तरह आग को बुझाने के बाद उसे सीतापुर स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। यहां से रिफर करने पर अधेड़ को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां गुरूवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।
