अंबिकापुर,16 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी सह महासचिव छ.ग. रायपुर के पत्रानुसार राज्य के समस्त जिलों में वर्ष 2024-27 हेतु नवीन प्रबंध समिति गठन करने निर्देशित किया गया है। उक्त पत्र के परिपालन में भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा अम्बिकापुर जिला सरगुजा प्रबंध समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष, राज्य प्रबंध समिति का चुनाव कराया जाना है। उन्होंने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा अम्बिकापुर जिला सरगुजा प्रबंध समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष, राज्य प्रबंध समिति का चुनाव हेतु नवीन सदस्यता बनाये जाने हेतु जिला कलेक्टरेट कार्यालय में 15 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के भीतर नवीन सदस्य बनाये जाने की प्रक्रिया की जाएगी।
मतदाता सूची का प्रकाशन 24 जनवरी एवं दावा-आपçा 05 फरवरी 2025 को कार्यालयीन समय पर किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि प्रबंध समिति की बैठक 18 फरवरी 2025 को की जाएगी।
