अंबिकापुर,16 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। 6 दिन पूर्व कार व बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक व उसके साथियों के साथ रॉड व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जिसका वीडिया भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वहीं पीडि़त युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार हर्षित चक्रवाती गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम डिगमा नेहरूनगर का रहने वाला है। वह 10 जनवरी को अपने साथियों के साथ बाइक से मेडिकल कॉलेज गंगापुर की ओर गया था। तभी विनीत बोस, शिवम मिश्रा, आयुश जायसवाल एवं अन्य द्वारा कार एवं दोपहिया वाहन में आकर हर्षित एवं उसके साथियों का रास्ता रोककर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने की नीयत से लोहे के रॉड एवं धारदार हथियार से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाया था। जिसका वीडिया भी वायरल हो रहा था। वहीं गंभीर चोट लगने से हर्षित को रायपुर रेफर कर दिया गया है। रेफर होने से पूर्व हर्षित ने मामले की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 115(1), 109(1), 3(5) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। विवेचना के दौरान गांधीनगर पुलिस ने घटना में शामिल एक नाबालिग व आरोपी विनीत बोस उम्र 24 वर्ष निवासी डिगमा नेहरू नगर थाना गांधीनगर को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी विनीत बोस के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
