नई दिल्ली@ प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफ आईआर दर्ज

Share

मंदिर परिसर में जूते बांटने का है मामला
नई दिल्ली,15 जनवरी 2025 (ए)।
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। रिर्टर्निंग ऑफिसर ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफ आईआर दर्ज करने के लिए मंदिर मार्ग पुलिस थाने को पत्र लिखा था। प्रवेश वर्मा पर मतदाताओं को जूते बांटने का आरोप है। प्रवेश वर्मा को वाल्मीकि मंदिर परिसर में जूते बांटते हुए देखा गया था। अधिवक्ता रजनीश भास्कर के द्वारा रिर्टर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे को भेजे व्हाट्सएप मैसेज के आधार पर यह शिकायत की गई।
वीडियो में जूते बांटते आये नजर
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने कहा कि उन्हें मंदिर मार्ग पुलिस
स्टेशन के पास वाल्मिकी मंदिर के धार्मिक परिसर में मतदाताओं को जूते बांटने के लिए प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत मिली थी। पत्र में आरओ ने लिखा है कि शिकायतकर्ता ने व्हाट्सएप पर दो वीडियो भेजे हैं जिसमे बीजेपी प्रत्याशी वर्मा महिलाओं को जूते बांटते नजर आ रहे हैं। मंदिर मार्ग स्॥ह्र को भी मामले में कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
केजरीवाल के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव
बता दे कि नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आज ही अपना नामांकन दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने से पहले प्रवेश वर्मा ने अपने सर्मथकों के साथ रोड शो भी किया। नामांकन से पहले बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने मंदिर पहुंचकर त्रिशूल-गदा उठाया और भगवान के दर्शन कर आर्शीवाद लिया।


Share

Check Also

नई दिल्ली@ परमाणु क्षमता बढ़ाने की तैयारी में है भारत

Share नई दिल्ली,18 अप्रैल 2025 (ए)।भारत सरकार विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए परमाणु …

Leave a Reply