अंबिकापुर,15 जनवरी 2025 (घटती-घटना)। मोटरसायकल व स्कूटी की भिड़ंत में वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया बिजुरी मध्य प्रदेश के ग्राम पिपरिया का रामदयाल गोड़ पिता स्व. ठाकुरदीन 60 वर्ष 10 जनवरी को ग्राम रोझी से अपने मोटरसायकल में घर आने के लिए निकला था। ग्राम रोझी में ही स्कूटी क्रमांक सीजी 16 सीओ 0581 से हुई टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर स्थिति में वृद्ध को केल्हारी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया, यहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद रेफर करने पर स्वजन उसे बैकुंठपुर अस्पताल में भर्ती कराए थे। स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने वृद्ध को यहां से भी रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुधवार को सुबह वह दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।
