कोंडागांव@सर्च ऑपरेशन के दौरान बरामद की बंदूकें,टिफिन बम समेत नक्सली सामग्री

Share


सुरक्षाबलों को मिली बड़ड़ी सफलता,
कोंडागांव,14 जनवरी 2025 (ए)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा जारी कायराना करतूत के बीच कोंडागांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के छिपाए गए हथियार, विस्फोटक सहित अन्य सामान मिले हैं। जवानों ने बड़ी संख्या में बंदूके, टिफिन बम और दैनिक सामग्री
बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना पुंगारपाल क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर कोंडागांव की डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम रवाना हुई थी। इस दौरान जवानों को 12 जनवरी को तुमड़ीवाल जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में नक्सली डंप मिला। घेराबंदी कर सर्चिंग में भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की है।
टिफिन बम से सीआरपीएफ जवानों को उड़ड़ाने की साजिश नाकाम
बीजापुर,१४ जनवरी २०२५ (ए)। नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा बल के जवानों ने आज नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है। बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में कैम्प मुतवेंडी सीआरपीएफ 85 बटालियन ने एरिया डॉमिनेशन के दौरान 5 कि.ग्रा. का आईईडी बरामद कर नष्ट कर दिया है।


Share

Check Also

अम्बिकापुर@नाबालिग लड$की को बहला फुसलाकर घर से 50 हजार रुपए लाने के लिए प्रेरित करने के मामले मे΄ दो पर रिपोर्ट दर्ज

Share अम्बिकापुर,18 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। गा΄धीनगर थाना अ΄तर्गत नाबालिक लड$की को बहला-फुसलाकर 50 हजार रुपये …

Leave a Reply