पटना @बिहार के श्रम मंत्री संतोष कुमार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी धमकी

Share

पटना ,14 जनवरी 2025 (ए)। बिहार सरकार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को लारेस बिशनोई गैंग के द्वारा आज सुबह उनको फ़ोन पर धमकी देकर 30 लाख रूपये की रंगदारी की मांग की और साइबर स्कैम के तहत पैसा लेने की प्रयास किया जिसकी सूचना मिलते ही प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने उनके कार्यालय मे जाकर मिलकर उनका हाल चाल जाना और कहा की यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है इस अवसर पर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने भी फ़ोन पर बात कर उनसे कुशल छेम जाना और माननीय मंत्री ने भी बिहार डीजीपी से बात कर पूरी जानकारी दे दिया है और धमकी देने वाले का पता लगाने की बात कही इस अवसर पर आईटी सेल मोनू सिंह बिरजू मांझी सहित अनेक लोग थे।


Share

Check Also

सूरत@ हीरा कारखाने के वाटर कूलर में मिलाई सल्फास

Share पानी पीने से 150 कारीगरों की बिगड़ी तबीयत; हड़कंप मचासूरत ,10 अप्र्रैल 2025 (ए)। …

Leave a Reply