filter: 0; jpegRotation: 0; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0;

अंबिकापुर,@जान बुझकर पिकअप चढ़ाने से हुई है आलम साय की मौत

Share


अंबिकापुर, 14 जनवरी 2025 (घटती-घटना)।1 जनवारी को लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के करगीडीह स्थित डेम के पास पिकअप की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में परिजन व गांव वालों ने पिकअप सवार लोगों पर जान बुझकर वाहन चढ़ाने का आरोप लगाया है। मंगलवार को गांव वालों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामल की जांच दुर्घटना के रूप में नहीं हत्या के रूप में करने की मांग की है। क्यों कि घटना से कुछ देर पूर्व पिकअप सवारों से मृतक व उसके साथियों से विवाद व मारपीट हुई थी। इस लिए गुस्से में आकर पिकअप सवार ने पिकअप को अत्यंत तीव्र गति से चलाते हुए टक्कर मार दी थी। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि लुण्ड्रा पुलिस मामले की निष्पक्ष रूप से जांच नहीं कर रही है।
जानकारी के अनुसार 1 जनवारी की शाम को ग्राम बहेराडीह थाना लुण्ड्रा निवासी परवान खान, मुजाहिर खान, अकरम खान सहित कुल 7 लोग पिकनिक मनाकर पिकअप से लौट रहे थे। डेम के पास ग्राम करगीडीह निवासी अभिमन्यु, फुलेश्वर, सुरेश, धीरेन्द्र व अन्य लोगों से इनका विवाद हो गया। पिकअप सवार लोगों ने अभिमन्यु व उनके साथियों के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान अभिमन्यु ने अपने गांव के आलम साय व अन्य युवकों को मोबाइल से घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर आलम साय व अन्य मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर वापस जा रहा था। तभी पिकअप सवार परवान खान सहित अन्य लोगों ने अति तिव्र गति से वाहन चलाते हुए आलम साय को टक्कर मार दिया। इससे उसकी इलाज के दौरान मिशन अस्पताल में मौत हो गई। मर्ग डायरी पर लुण्ड्रा पुलिस ने दुर्घटना का मामला जांच कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। वहीं मृतक के परिजन व उसके साथी अभिमन्यु व अन्य लोगों का कहना है कि घटना के बाद गुस्से में आकर पिकअप जान बुझकर चढ़ाया गया है। वहीं लुड्रा पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। ग्रामीणों ने मंगलवार को भाजपा नेताओं के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply